हमारे बारे में
हमारे बारे में
हमारे समाज के लोग मूलतया विभिन्न विपरीत सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों के चलते अपने मूल निवास राजस्थान को छोड़ कर आये तथा बाद में यहाँ खनन कामगारों के रूप में कार्यरत लोगों का समाज बन गया। साठ के दशक से हमारे लोग दिल्ली आकर बसने लगे और ये सिलसिला आने वाले बीस वर्षो तक निरंतर चलता रहा। हमारे लोगों को यहाँ जो मजदूरी मिलती उससे एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत होने लगा और फिर हमारे लोगों में दिल्ली को ही अपना स्थायी निवास बना लिया। धीरे धीरे हमारे कुछ लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से भी यहाँ काफी मजबूत हुए और यहाँ की पंचायती चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से यहाँ के ग्राम प्रधान और पार्षद तक बन गए। कुछेक लोग यहाँ थोड़ा बहुत पढ़कर सरकारी नौकरी पाने में भी सफल हुए परन्तु धीरे धीरे ये लोग जो लम्बे समय से आपसी मेलजोल और सौहार्द के साथ रहते थे, छोटे छोटे मुद्दों को लेकर अलग थलग से होने लगे और जो तेजी हमारे लोगों ने तरक्की हेतु पकड़ी वो भी धीमी होने लगी। समाज के नए युवाओं और बच्चो में व्यसन आने लगे और वे धीरे धीरे नशे और बुरी संगत में पड़ने लगे जबकि अन्य समाज जो की बाद में यहाँ बसा तेजी से विकास की रहा पर था।
उपरोक्त परिस्तिथियों ने समाज के कुछ बुजुर्ग और युवा साथियों को सोचने के लिए विवश किया और फिर उन सभी ने एकसाथ निर्णय लिया की समाज की बेहतरी के लिए कुछ तो किया जाना चाहिए अन्यथा समाज अपने पतन की ओर है। तत्पश्चात लगभग एक वर्ष योजनाबद्ध तरीके से काम करके समाज के कुछ बुजुर्गो की देखरेख में युवाओं को एकत्रित कर समाज को पुनर्गठित और सशक्त बनाने हेतु इस समिति का गठन वर्ष 2003 में किया गया।
समिति ने अपने गठन के साथ ही बिलकुल निचले स्तर से अपने प्रयास प्रारम्भ किये और रात दिन परिश्रम किया। शिक्षा और नशा उन्मूलन पर तेजी से काम किया गया जिसका परिणाम भी देखने को मिला। आज समाज में कई युवा सरकारी पदों पर आसीन है, बड़ी संख्या में समाज के लोग अपना व्यवसाय और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियां कर रहे है। समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बेहतर कर रहे है। आज समाज का कोई भी सदस्य खनन मजदूर के रूप में कार्यरत नहीं है। विभिन्न कुरूतियों यथा मृत्यु भोज का पूर्णतया उन्मूलन हो गया है। समय समय पर कुरूतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाता है।
मिशन
समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना
बलाई समाज संगठन का मिशन समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान कर उन्हें शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के माध्यम से सशक्त बनाना है। हमारा उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक रूप से जागरूक एवं आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करना है।
विजन
समानता, न्याय और प्रगति से परिपूर्ण समाज
हमारा विजन एक ऐसे समाज की स्थापना करना है जहाँ हर व्यक्ति को समान अधिकार, शिक्षा, सम्मान और अवसर प्राप्त हो। हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
मूल्य
- समानता (Equality): समाज के सभी वर्गों को समान अवसर और न्याय प्रदान करना।
- सशक्तिकरण (Empowerment): शिक्षा, रोजगार और जागरूकता के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना।
- एकता (Unity): समाज में भाईचारे, समरसता और राष्ट्रीय अखंडता को मजबूत करना।
सदस्यों के लिए उपलब्ध सेवाएं
पुस्तकालय
विवाह रिश्ते
शिक्षा सहायता
रोजगार सहायता
व्यावसायिक डायरेक्टरी